apnewsbharat

आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत कोनी पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन

इटखोरी : “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत कोनी  पंचायत में सरकारी योजनाओं का शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा बीसीओ जितेंद्र कुमार , पंचायत समिति सदस्य रंजय भारती मुखिया तिलेश्वरी बीपीओ राकेश ने किया ।  इस शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाकर लोगों को  योजनाओं संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में लगाए गए स्टॉल में मुख्य रूप से आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, आवास योजना, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्राम ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, आत्मा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक इत्यादि के द्वारा स्टॉल गया। जिसमें आमजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ हीं समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं कई जरूरत मंद परिवारों एवं जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण, जॉब कार्ड समेत अन्य का वितरण किया गया। साथ हीं कोविड के मद्देनजर वैक्सिनेशन कैम्प भी लगाया गया। आजीविका बीपीओ ममता, पिंटू कुमार यादव, पंचायत सेवक सुधीर सिंह , समन्यवक प्रमोद ,बीटीएम वीरेन्द्र कुमार , एएनएम निताबाला , अंजना स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार, आदित्य प्रजापति समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *