apnewsbharat

April 19, 2025 5:47 am
[the_ad id="2162"]

झारखंडः शीतलहर पर यलो अलर्ट जारी, हजारीबाग में छात्रा की मौत, जानिए- क्या कहते हैं डॉक्टर

उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के चलते सोमवार को भी पूरा झारखंड शीतलहर की चपेट में रहा। पूरे राज्य में तापमान तेजी से गिरा। मैकलुस्कीगंज समेत कई इलाकों में पारा दो डिग्री से भी नीचे आ गया। यहां सुबह घास पर पड़ी ओस की बूंदें जम गई। मंगलवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी, इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट का साथ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने लोगों के यथासंभव बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। इस बीच, ठंड से सोमवार को हजारीबाग में दसवीं की छात्रा की मौत हो गई। सोमवार को डालटनगंज में न्यूनतम तापमान 4.6 व हजारीबाग में 4.9 डिग्री रहा। इसके अलावा रांची में 6.4 डिग्री रहा जबकि कांके में 4.3 रहा।

पलामू में रिकॉर्ड ठंड

डालटनगंज में न्यूनतम तापमान 35 साल में तीसरी बार दिसंबर में पांच डिग्री से नीचे पहुंचा है। इससे पूर्व 2018 में 29 और 30 दिसम्बर को पारा 4.6 और 2019 में 28 दिसम्बर को 4.7 डिग्री रहा था।

डॉक्टरों के सुझाव

● बच्चों को एक गर्म कपड़ा पहनाने के बजाय तीन चार लेयर में कपड़े पहनाएं

● धूप निकलने के बाद ही व्यायाम के लिए निकलें

● रूम हीटर या अलाव की मदद से रूम को गर्म रखने का प्रयास करें, हालांकि सोते समय उसे बंद कर दें

● गर्म कपड़ों का प्रयोग करते रहें, बिना जरूरी काम के बाहर नहीं निकलें

● बच्चों को व्यायाम करने के लिए प्रेरित करें, पर धूप में

● सर्दी खांसी वाले मरीजों से दूरी बनाए रखें, मास्क और दस्तानों का उपयोग जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]