apnewsbharat

January 14, 2025 5:02 pm

Whatsapp ग्रुप में हुए ज्यादा मेंबर्स तो अपने आप बदल जाएगी सेटिंग

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp लगातार नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को देता रहता है और वाइड रोलआउट से पहले बीटा टेस्टर्स के साथ नए फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है। वॉट्सऐप बीटा वर्जन में किए गए बदलाव से सामने आया है कि अगर किसी ग्रुप में 256 से ज्यादा मेंबर्स हैं तो उसके नोटिफिकेशंस अपने आप म्यूट कर दिए जाएंगे। हाल ही में वॉट्सऐप ने एक ग्रुप में पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाई है और कम्युनिटीज फीचर का फायदा भी मेसेजिंग ऐप यूजर्स को मिल रहा है। वॉट्सऐप बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ने पाया है कि जिन ग्रुप्स में 256 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स हैं, उनके नोटिफिकेशंस अपने आप म्यूट कर दिए गए हैं। ऐप ऐसा इसलिए कर रही है, जिससे ढेरों नोटिफिकेशंस यूजर्स को परेशान ना करें।

वॉट्सऐप अपडेट ट्रैकर ने दी जानकारी
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप के अपडेट्स को मॉनीटर और ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि कंपनी नया फीचर अपनी ऐप में टेस्ट कर रही है। रिपोर्ट के मुकाबिक, “बड़े ग्रुप चैट्स को अपने आप म्यूट करने वाले फीचर की मदद से ढेरों नोटिफिकेशंस को कम किया जा सकेगा और कुछ बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद अगले कुछ दिनों में इसका वाइड रोलआउट देखने को मिल सकता है।”

बीते दिनों ग्रुप पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ी
वॉट्सऐप ने हाल ही में एक बड़ा बदलाव करते हुए ग्रुप चैट्स में पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाई है। अब एक वॉट्सऐप ग्रुप में 1024 तक मेंबर्स को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, ग्रुप में इतने ज्यादा मेंबर्स होने का मतलब है कि उसमे ढेरों मेसेजेस आएंगे और उनके नोटिफिकेशंस यूजर्स को परेशान कर सकते हैं। यही वजह है कि अगर आप ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं जिसमें 256 से ज्यादा मेंबर्स हैं तो उसे अपने आप म्यूट कर दिया जाएगा।

सभी यूजर्स को मिलने लगा कम्युनिटीज फीचर

वॉट्सऐप पर कम्युनिटीज फीचर अब एंड्रॉयड, iOS और वेब पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को नए टैब के तौर पर दिखाया जा रहा है और इसकी मदद से कई ग्रुप्स को एकसाथ जोड़ा जा सकेगा। कम्युनिटीज का मकसद एक जैसी पसंद-नापसंद वाले यूजर्स को आपस में कनेक्ट करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]