apnewsbharat

April 19, 2025 5:48 am
[the_ad id="2162"]

हिसुआ में 14 सेंटरो पर 852 विद्यार्थियों ने कराया वैक्सीनेशन

नितेश कुमार (बिहार)

हिसुआ (नवादा) । अब आ गई किशोरों कि बारी के तहत सोमवार को हिसुआ में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया। वैक्सीनेशन सेंटर के रुप में हिसुआ पीएचसी, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंझवे सहित नगर व प्रखंड क्षेत्र के 14 विद्यालयों में वैक्सीनेशन कराने का मुहीम चला। जिसमें 852 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने इच्छा से स्वयं को वैक्सीनेट करवाया।  इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार विभिन्न सेंटरों पर निरिक्षण सह अनुश्रवण करते नजर आये। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंच वैक्सीनेशन का जायजा लेते हुए छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए पुछा कि वैक्सीन लेने के उपरांत किसी को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। उन्होंने बच्चों को बताया कि पूर्व में 18 से अधिक आयू वर्ग के करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित वैक्सीनेट करा दिया गया है जिसके बाद चरणबद्ध तरिके से अब 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेट कराने का लक्ष्य रखा गया है ताकि कोरोना और कोरोना के नये वैरीअंट से लोगों को सुरक्षित किया जाय। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 15-18 साल की उम्र के बच्चों और किशोरों के लिए 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किए जाने का ऐलान किया था। देश में वर्तमान में 15-18 की उम्र के बच्चों की संख्या करीब 10 करोड़ है। जबकि हिसुआ में 9 हजार बच्चे स्कूल में नामांकित है। कहा कि विद्यालय के अलावा बाहरी बच्चों को भी चिन्हित कर शत प्रतिशत बच्चों को वैक्सीनेट निर्धारित समय तक हमसबों कि मदद से कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]