apnewsbharat

November 15, 2024 7:25 am

UP: राष्ट्रगान भूले मुरादाबाद सांसद एसटी हसन, पहली लाइन तेज बोले फिर जय हे जय हे कहकर चले गए

राष्ट्रीय प्रतीकों से तो बच्चे भी वाकिफ हैं अगर कोई जनप्रतिनिधि ही देश के गौरव की चीजों को भूल जाए तो इसे क्या कहेंगे. 15 अगस्त और 26 जनवरी को ऐसे मामले अक्सर दिख जाते हैं. इस बार मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के साथ ऐसा हुआ जो ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल गए. दरअसल हुआ ये कि सांसद ने जैसे ही गलशहीद पार्क में झंडा फहराया तो सभी ने राष्ट्रगान गाना शुरू किया, लेकिन दूसरी लाइन पर आते ही वो अटक गए तो बगलें झांकने लगे.

प्रतिक्रियाओं का दौर जारी

हालांकि ऐसा होने पर वो असहज भी हुए. उन्होंने धीरे-धीरे जय हे जय हे… बोलना शुरू किया तो बाकी लोग भी सीधे आखिरी पंक्ति पर पहुंचे और कार्यक्रम खत्म करके चल दिए. इसके बाद क्या आम और क्या खास इंटरनेट पर मौजूद नेटिजंस अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देने लगे. 

https://twitter.com/PranshuDutt/status/1426914994591911940?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426914994591911940%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Futtar-pradesh-samajwadi-party-mp-st-hasan-forget-national-anthem-after-flag-hosting-on-occasion-of-independence-day%2F965718

सांसद ने बंद किया फोन

इस बारे में सांसद डॉ. हसन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. सांसद अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘राम मंदिर का मसला खत्म हो गया है, लेकिन जब बीजेपी के लोग चंदा लेने निकलेंगे तो पथराव करवा देंगे. पथराव के बाद जो होगा वो आप मध्य प्रदेश में देख चुके हैं. इसके जरिए हिंदुओं को ये मैसेज दिया जाएगा कि हम ये हालत कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]