लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र मंधनिया पंचायत के कदहे गांव के दो युवकों कि मौत हैदराबाद में हो गई। दोनों युवक हैदराबाद के एक स्टील कंपनी मेघा में काम करते थे। मंधनिया पंचायत के युवा समाजसेवी बैजनाथ रविदास ने बताया कि दोनों की मौत हैदराबाद में 28 जुलाई को कंक्रीट के पिलर के नीचे दब जाने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा नया प्लांट बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 30 फीट गड्ढे में उतर कर मजदूरों को काम करना होता है। इसी दौरान जब गड्ढे में लगभग 2 टन वजनी कंक्रीट का पिलर डाला जा रहा था तभी पिलर ऊपर से बिना किसी सहारे के सीधा नीचे गिर गया। जिसके नीचे दबकर 5 मजदूरों की मौत हो गई।

पांच मजदूरों में दो लोग लावालौंग के कदहे गांव के प्रवीण कुमार और कमलेश रविदास थे। जबकि एक बुखार हो और दो दक्षिण भारत के तेलंगाना और केरल युवक थे। समाचार मिलने के बाद स्थानीय मुखिया दहनी देवी हरकत में आई और मृतकों के शव को हैदराबाद से वापस मंगाया। इस तरह दो युवकों की असमय मौत हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। मृतकों के शव आने के बाद उनके घर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी के भाई ओमनाथ कुमार, भोला राम और विनोद रविदास के बाद अन्य ग्रामीणों का आना जाना लगा हुआ है।