apnewsbharat

November 15, 2024 6:59 am

ट्रंप ने बाइडन पर साधा निशाना, कहा- इस अपमान के लिए इस्तीफ़ा दें

अफ़ग़ानिस्तान को लेकर चौतरफ़ा आलोचनाओं से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्तीफ़े की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि ‘अफ़ग़ानिस्तान में जिसकी उन्होंने अनुमति दी उस अपमान के लिए उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.’

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर वो राष्ट्रपति होते तो अमेरिका का वहां से निकलना ‘बेहद अलग और बहुत सफलतापूर्वक होता.’

वहीं, बाइडन प्रशासन ने उन पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि अमेरिका-तालिबान सौदा ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में ही हुआ था.

हालांकि, वहां से निकलने को लेकर समझौते की सटीक जानकारी बाइडन प्रशासन पर छोड़ दी गई थी. बीबीसी के उत्तरी अमेरिका संपादक जॉन सोपेल ने पहले लिखा था कि ‘नीति को डोनाल्ड ट्रंप ने ज़रूर गढ़ा था लेकिन इस अराजकता की ज़िम्मेदारी जो बाइडन की है.’

तालिबान ने जिस तेज़ी से देश पर क़ब्ज़ा किया है उसके लिए बाइडन की आलोचना हो रही है. उनके प्रशासन के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अफ़ग़ान सुरक्षाबलों की क्षमता को कुछ अधिक आंक लिया था.

विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने सीएनएन न्यूज़ से कहा कि ‘हमने जो अनुमान लगाया था देश उससे पहले ही ढह गया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]