चोरकारी पॉवर से पूरे जिले में बिजली आपूर्ति शुरू होने में अभी वक्त लगेगा।दरअसल चोरकारी से चतरा जिले के अलावा हजारीबाग और कोडरमा जिले में भी बिजली आपूर्ति होना है।सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि चोरकारी से सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों में बिजली आपूर्ति शुरू होने में अभी कई महीने इंतजार करना पड़ सकता है।विधायक ने कहा कि चोरकारी से सिमरिया सहित अन्य प्रखंडों में स्थित सबस्टेशनो तक बिजली के तार लाने में वक्त लगेगा।कुछ मसला नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट वन विभाग से लेने का भी है।इस प्रक्रिया में कई महीनों का वक्त लग सकता है।उन्होंने कहा कि इस वजह से लोगों को थोड़ा सब्र और इंतजार करना पड़ेगा।
Post Views: 2