चतरा। सदर प्रखंड के मोकतमा पंचायत के अंतर्गत पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मोकतमा में शिक्षक दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष झारखंड माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले दस उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस एवं प्रशस्ति पत्र तथा मेडल से उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला योजना अधिकारी शिशिर कुमार पंडित, मोकतमा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, उप मुखिया रेणु देवी एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिला योजना अधिकारी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा विद्यालय का प्रयास सभी विद्यार्थियों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना, अपने विद्यालय एवं अपने जिले का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विषय प्रवेश एवं अतिथि परिचय विद्यालय के शिक्षक संतोष दयाल ने किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक फिरोज अख्तर, नरेश कुमार , राहुल कुमार, राघवेंद्र कुमार चौधरी, अजय राम रजक, कंचन देवी, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार पांडे, प्रविंद्र कुमार पासवान एवं अन्य ग्रामीणों का अहम योगदान रहा।