apnewsbharat

स्वतंत्रता दिवस का 75वां साल : राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के मोरहाबादी मैदान में किया झंडोत्तोलन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को राज्यपाल रमेश बैस ने उप राजधानी दुमका में और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियां लगाई। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया। बच्चे और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग को अपने घर पर ही रहकर कार्यक्रम देखने की अपील की गई।

राज्यपाल रमेश बैस

इधर, मोरहाबादी में मुख्य समारोह को देखते हुए रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर तक एलपीएन शाहदेव चौक से एसएसपी चौक और मोरहाबादी मैदान की ओर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान मोरहाबादी मैदान की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं हुआ। पास युक्त वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नाे-इंट्री

स्वतंत्रता दिवस काे लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्राें में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वह खुद सुरक्षा व्यवस्था की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। राजधानी की सुरक्षा में एक हजार जवान तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *