लावालौंग। प्रतिनिधि
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मोकतमा के छात्राओं ने एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट, 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में किया गया। खिलाड़ियों को मेडल एवं कप देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने छात्रों एवं विद्यालय के खेल/ शारीरिक शिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं है और समय-समय पर ये विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न कार्यक्रमों में करते रहते हैं। ये विद्यार्थी हमारे विद्यालय के गौरव हैं। उन्होंने आश्वसन देते हुए कहा कि विद्यालय की ओर से अपने कौशल को बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। विद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा का राघवेंद्र कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए स्वयं को एक माध्यम बताते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए सच में एक गौरवपूर्ण पल है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे और शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।