apnewsbharat

April 19, 2025 6:14 am
[the_ad id="2162"]

झारखण्ड : JMM सरकार के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

पंचायत सचिव सह लिपीक अभ्यार्थीयों की सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने और न्यायालय के आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं किए जाने को लेकर झारखंड सरकार के विरुद्ध पंचायत सचिव सह लिपिक संघ ने बुधवार को एक दिवसीय धरना किया है। यह धरना राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में किया गया। संघ के अनुसार वर्तमान हेमंत सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति का कार्य अब तक पूरा नहीं किया है। गौरतलब है कि नियुक्ति पुरा नही किए जाने के खिलाफ झारखंड सरकार के विरोध में दर्जनों अवमानना केसों की अगली सुनवाई 10 सितम्बर को है। झारखंड सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए पंचायत सचिव अभीयर्थीयों पर पहले ही लाठी बरसा चुकी है।

संघ के सचिव रमेश लाल ने एपी न्यूज़ भारत से कहा कि झारखंड के वर्तमान सरकार एक छात्र विरोधी सरकार है। सरकार गठन होने से लेकर अब तक राज्य में पदाधिकारीयों कि नियुक्ति को लेकर हेमंत सरकार बेहद उदासीन रही है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारन पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। अब अगर हेमंत सरकार पर हाई कोर्ट की तरफ से अवमानना केस में कोई कार्यवाही होती है तो इसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]