परिवहन विभाग को हर माह 50 लाख का नुकसान
कृष्णा पाठक, चतरा
चतरा जिले में दो और चार पहिया वाहनों की बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार, जिले में संचालित कुल 30 में से 25 शोरूम बिना वैध ट्रेड लाइसेंस और निबंधन प्राधिकार के कार्यरत हैं। वाहन बिक्री चतरा से हो रही है, लेकिन रजिस्ट्रेशन हजारीबाग से कराया जा रहा है, जिससे चतरा को हर माह करीब 50 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।
डीलरशिप की आड़ में चल रहे अवैध शोरूम
डीटीओ इंदर कुमार ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के अधिकृत डीलरों द्वारा चतरा के कई प्रखंडों में एक्सटेंशन काउंटर खोलकर अवैध रूप से वाहन बेचे जा रहे हैं। इनमें होंडा के टाइटेनियम और कालरा होंडा, टीवीएस के टिशा टीवीएस, हीरो के अमर आनंद जैसे डीलर प्रमुख हैं। इन शोरूमों के पास न तो अधिकृत ऑथराइजेशन है, न ही वैध ट्रेड लाइसेंस। परिवहन विभाग के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट और सड़क परिवहन मंत्रालय के नियमों के तहत बिना निबंधन और बीमा के कोई भी वाहन शोरूम से डिलीवर नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके, चतरा के शोरूमों से नियमों की अनदेखी कर वाहन बेचे जा रहे हैं।
प्रशासन सख्त, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
डीटीओ ने बताया कि ऐसे सभी अवैध शोरूमों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। तय समय सीमा में दस्तावेज नहीं दिए जाने पर शोरूमों को शील कर दिया जाएगा। जोरी में एक शोरूम को पहले ही सील किया जा चुका है।
ग्राहकों से अपील – सोच समझकर करें खरीदारी
परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शोरूम से वाहन न खरीदें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे शोरूमों से वाहन खरीदने पर ग्राहक को भविष्य में कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इधर, आरोपी डीलरों ने कहा है कि ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है और जल्द ही सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लेकिन प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है और अब किसी तरह की लापरवाही नहीं बख्शी जाएगी।