महेंद्र कुमार
टंडवा सीसीएल की आम्रपाली परियोजना के शिवपुर साइडिंग स्थित एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के साइट ऑफिस में अज्ञात अपराधियों ने रविवार को धावा बोलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे आरकेटीसी कंपनी के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दिल्ली निवासी अमित ठाकुर तथा पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी सोलकर राज और नीरज सरोगी का नाम शामिल है। यह घटना रविवार दोपहर बाद की है।

सभी घायलों का इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ कुंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। इसी बीच अपराध कर्मियों ने धावा बोलकर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें अमित ठाकुर, नीरज सरोगी व सोलकर राज को कमर के नीचे दो से चार गोली लगी।
Post Views: 2