नवादा। संवाददाता
नवादा जिले के नरहट प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ बिनोद कुमार ने शुक्रवार को मरीज की पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया। जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार इलाज करवानें आये नरहट गाँव निवासी स्व जगदीश सिंह के पुत्र छोटे सिंह फाईलेरिया का ईलाज करवानें नरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचें थें। तभी कुछ बातों को लेकर डॉक्टर विनोद कुमार, छोटे सिंह के साथ मारपीट करनें लगे। उसके बाद मरीज को स्वास्थ्य केंद्र से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित छोटे सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जब मैं फाइलेरिया का सुई लेने नरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो वहां पदस्थापित डॉक्टर विनोद कुमार से जांच करने को लेकर अनुरोध किया। अनुरोध करना डॉक्टर साहब को बुरा लग गया और डॉक्टर साहब ने बिना कुछ सोचे-समझे मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। जब मैंने इस बाबत उन्हें टोका तो मुझे अस्पताल के सीढ़ीयों से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। साथ ही अस्पताल से बाहर निकलने को कहने लगे। निचे गिरने के कारण मेरे बाएं हाथ की कलाई टूट गई। उसके बाद भी डॉक्टर विनोद कुमार मुझे पीटते रहे। जिसके बाद पीड़ित छोटे सिंह नें डॉक्टर विनोद कुमार के खिलाफ नरहट थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवा दिया है। डॉक्टर विनोद कुमार को नरहट थाना में थाना कांड संख्या 260/21 में धारा 341, 523, 325, तथा 308 का आरोपी बनाया गया है।