लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के कटीया पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ बिपीन कुमार, प्रमुख मनीषा देवी, मुखिया मिसी देवी और पंचायत समिति सदस्य रिना देवी नें दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बीडीओ विपिन कुमार और बीपीओ निरंजन कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर में कुल 1737 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें अबुआ आवास योजना के लिए 1310, कूप निर्माण का 6, प्रमाण पत्र वितरण 13, वन पट्टा 82, शिक्षा 10, क्रेडिट कार्ड 24, पेंशन 26, केसीसी 7, पशुधन योजना 10, धोती साड़ी 20, कंबल 17, भुमि सुधार 12, मनरेगा 16, सावित्रीबाई फुले 7, बिजली 1, बैंक 5, 15वीं वित्त 5, स्वास्थ्य 43, बाल विकास 3, आजीविका 47 एवं राशन कार्ड के लिए 20 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर बहुत से आवेदनों का ऑनलाइन इंट्री भी किया गया। शिविर को सफल बनाने में पंचायत सचिव नागेश्वर यादव, रोजगार सेवक मो अजहर, मिथलेश चौबे, रवि शर्मा, राजेश यादव, राजकुमार पाण्डेय कैलाश साहू, और चेतलाल साहू समेत अन्य लोगों नें अहम भूमिका निभाई।