apnewsbharat

मंधनियां पंचायत में “आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम आयोजित

लावालौंग। प्रतिनिधि

प्रखंड के मंधनियां पंचायत सचिवालय के पास शनिवार को “आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख मनीषा देवी दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अलग-अलग विभागों से लगभग 1875 आवेदन जमा किया। जिसमें सबसे अधिक अबुआ आवास योजना से संबंधित 1415 आवेदन जमा किया गया। वहीं बाकी बचे आवेदन मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग और दीदी बाड़ी ‌आदि‌ विभागों से जमा हुआ है। जिसमें कुछ मामलों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। बाकी मामलों को संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पास भेजा गया है। जिसे जांच के उपरांत निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान मुखिया दहनी देवी के द्वारा स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल किट का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में जाती, आवासीय और मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं अंचल कार्यालय के स्टॉल से जमीन का रशीद भी काटा गया।

इस दौरान मुखिया दहनी देवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि इस शिविर के माध्यम से गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम से जुड़ने और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अपील किया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी अविनाश कुमार और एसआई विकास सेठ के साथ पुलिस व आईआरबी के जवान लगातार गस्त कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *