तालिबान ने अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्लाह सालेह के भाई की हत्या कर दी है। बता दें कि अमरुल्लाह लगातार तालिबान के खिलाफ बोलते और लड़ते आए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह को तालिबान ने पंजशीर में बुरी तरह से टॉर्चर करने के बाद मार डाला है। हालांकि तालिबान ने अब तक इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। अमरुल्लाह सालेह ने अब तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कौन हैं अमरुल्लाह सालेह?
अमरुल्लाह सालेह का जन्म पंजशीर में अक्टूबर 1972 में हुआ था। ताजिक मूल के अमरुल्लाह ने कम उम्र में ही अहमद शाह मसूद के तालिबान विरोधी आंदोलन को जॉइन कर लिया था। अमरुल्लाह सालेह निजी तौर पर तालिबान का दंश झेल चुके हैं। 1996 में तालिबानों ने उनकी बहन का अपहरण कर हत्या कर दी थी।
सालेह राजनीति में आने से पहले जासूसी विभाग में रहे हैं। वह अफगानिस्तान खुफिया एजेंसी के प्रमुख रह चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में तालिबान ने ऊपर कई जानलेवा हमले किए हैं। सालेह मौजूदा वक्त में पंजशीर घाटी में हैं जो अब तक तालिबान के कब्जे से बाहर है।