लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र स्थित मनिया पंचायत के होटल गांव में डोर टू डोर घूमकर सहिया के द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई। इस दौरान पूछे जाने पर सहिया गायत्री देवी ने बताया कि प्रत्येक छह मास में फाइलेरिया के रोकथाम के लिए डीईसी की गोली, वहीं क्रीमी से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल की गोली का वितरण किया जाता है। इस दौरान हम लोग डोर टू डोर घूम कर लोगों को दवा खिलाने का कार्य करते हैं।
Post Views: 2