apnewsbharat

जित के बाद रोहित शर्मा ने बताया, ट्रेंट बोल्ट कैसे उनका विकेट लेने में रहे सफल

भारत ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में सबकी निगाहें रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट के बीच मुकाबले पर थे। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को कई बाउंसर फेंकी। हालांकि टीम इंडिया के टी-20 के नए कप्तान क्रीज पर काफी सहज नजर आ रहे थे। ट्रेंट बोल्ट ने आखिरकार रोहित शर्मा का विकेट लिया।

रोहित ने 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। वो बोल्ट की शॉट बॉल पर स्‍क्‍वेयर फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए थे। उन्होंने 14 वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका विकेट लिया। रोहित ने कहा,’ हमने बहुत सारी क्रिकेट एक साथ खेली है। बोल्ट मेरी कमजोरी जानते हैं और मुझे उनकी ताकत पता है। ये हमारे बीच शानदार बैटल थी। मैं उन्‍हें अक्‍सर बल्‍लेबाज को झांसा देने के लिए कहता था और उन्होंने मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही किया।

रोहित ने आगे कहा कि मुझे झांसा देने के लिए बोल्‍ट ने मिड विकेट को पीछे भेज दिया और फाइन लेग को आगे लगा दिया। मुझे पता था कि वो बाउंसर ही फेंकेगा। मैं फिल्‍डर के ऊपर से गेंद को मारना चाह रहा था लेकिन, दुख की बात है कि उसने गेंद को ज्यादा गति नहीं दी थी।’ रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और 62 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 10 रन बनाने थे। ऋषभ पंत ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *