apnewsbharat

सड़क दुर्घटना के दौरान आमने-सामने की टक्कर में चार की हालत गंभीर

लावालौंग/चतरा : थाना मुख्यालय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से थोड़ी दूरी पर दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की दोनों मोटरसाइकिलों के परखचे उड़ गए। वहीं दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की स्थिति गंभीर हो गई। राहगीरों के द्वारा सूचना पाकर लावालौंग थाना से एस आई रोहित कुमार साव मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लावालौंग थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी जीतन गंझू एवं धूमू गंझू मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाने पर ढलान में ढलते हुए टुनगुन से लावालौंग की ओर आ रहे थे। वहीं राजपुर थाना क्षेत्र के चोरहट गांव के करण राणा और सदर थाना क्षेत्र के बरैनी गांव निवासी पुष्पदेव साव लावालौंग से चतरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के पास पहुंचने पर दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों पुष्पदेव व धुमू के सर में गंभीर चोट आई है। जिससे सीर का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं अन्य दो लोगों का पैर टूटने के साथ-साथ अंदरुनी रूप से गंभीर चोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त चारों युवकों में से किसी नें भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर सीर पर हेलमेट होता तो दोनों युवकों का सीर क्षतिग्रस्त होने से बच जाता। मौके पर एस आई रोहित कुमार और समाजसेवी मुकेश कुमार यादव ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *