लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी व सरहुल पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मनाने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अमित कुमार ने किया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर केपी चौधरी और थाना प्रभारी बमबम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान अंचलाधिकारी ने रामनवमी और सरहुल पर्व की गरिमा बनाए रखने और नशा पान से दूर रहने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से पूजा पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने पर चर्चा की।
बैठक में दसमी को निकलने वाली झांकी जुलूस के दौरान लावालौंग चौक से भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर के पी चौधरी ने डीजे पर धार्मिक उन्माद फैलाने, भड़काऊ और अश्लील गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कार्यक्रम का संचालन एसआई रोहित साव ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मनीषा देवी, उप प्रमुख महमूद खान, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सरयु यादव, एसआई रामाशीष शुक्ला, मुखिया नेमन भुइयां, अमित चौबे, राजेश साव, मिथिलेश चौबे, भोला राम, राजेंद्र पासवान और शंकर साहू समेत दर्जनों अखाड़ों वह समितियों के सदस्य उपस्थित थे।