apnewsbharat

January 15, 2025 4:36 am

रांची के कार्यक्रम को लेकर राजद नें किया प्रखंड स्तरीय बैठक

आगामी 12 फरवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप के रांची आगमन को लेकर राजद नें बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंदू गंझू नें किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है कि हम पार्टी के जुझारू एवं कर्मठ संरक्षणकर्ता माननीय तेजस्वी प्रताप जी से रूबरू होने जा रहे हैं। अतः हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि अपने व्यस्त दिनचर्या से एक दिन का समय निकालकर भारी से भारी संख्या में रांची के कार्यक्रम में उपस्थित होकर तेजस्वी प्रताप जी के विचारों से अवगत हों और कार्यक्रम को वृहद रूप में सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह बीससूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता, उपाध्यक्ष सरयू यादव, अर्जुन यादव, मुखिया नेमन भारती, कैलाश भारती, राजेंद्र यादव, मुकेश यादव, मो इम्तियाज, मो नौशाद, मुकेश गंझू, मनीष गंझू, महेश गंझू समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]