apnewsbharat

January 18, 2025 5:02 pm

विधायक के कार्यक्रम में नहीं आए लोग, ग्रामीणों में दिखा असंतोष

लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय स्थित लावालौंग मुख्य चौक पर नवनिर्मित हाईमास्ट लाइट का विधायक किशुन दास ने उद्घाटन किया। इससे पूर्व विधायक ने प्रखंड क्षेत्र स्थित अन्य पांच स्थानों पर पहुंचकर पथ का भी शिलान्यास किया। सबसे पहले विधायक रिमी पंचायत स्थित टिकदा गांव गए, जिसके बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया। फिर विधायक कुंदा की ओर चले गए। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईमास्ट लाइट के उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों में काफी असंतोष दिखा। जिसके कारण उद्घाटन में भी ग्रामीणों की भीड़ नहीं देखी गई।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के मदनडीह गांव के ग्रामीण विधायक का इंतजार करते रहे। लेकिन विधायक उनके गांव नहीं गए। वहीं उद्घाटन के बाद लावालौंग पंचायत के मुखिया नेमन भारती ने कहा कि विधायक किशुन दास के समय में किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि को कोई महत्व नहीं दिया जाता है। विधायक जब भी लावालौंग आते हैं तो यहां के किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि को न तो उनके आने का कोई जानकारी दिया जाता है और ना ही उन्हें उनके कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। विधायक गिने चुने कार्यकर्ताओं के इशारे पर ही यहाँ के जनप्रतिनिधियों तक की अनदेखी करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि विधायक के उदासीन रवैए से हम लोग पीड़ित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह, जिला पुलिस के जवान और कुछ भाजपाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]
Powered by the Tomorrow.io Weather API