चतरा। प्रतिनिधि
प्रेस क्लब के गठन को लेकर बीते 8 फरवरी से शुरू किया गया सदस्यता प्रपत्रों की बिक्री का आज आखिरी दिन था। अंतिम दिन जिले भर के 28 पत्रकारों ने सदस्यता के लिए प्रपत्रों की खरीदारी किया। इस तरह कुल मिलाकर 173 पत्रकारों ने प्रेस क्लब की सदस्यता लेने के लिए प्रपत्रों की खरीदारी की। सदस्यता प्रपत्रों की बिक्री के लिए आठ पत्रकारों की तदर्थ कमिटी का गठन किया गया था। जिसमें विपिन कुमार सिंह, सूर्यकांत कमल, रवि कुमार, अलख सिंह, सुनील कश्यप, मो शाहफहद, रुपेश सिंह व गौतम सिंह शामिल थे। कमेटी के सदस्यों ने 8 से 15 फरवरी तक सुबह 11:00 से लेकर शाम 3:00 तक आईपीआरडी कार्यालय परिसर में उपस्थित रहकर पर सदस्यता प्रपत्रों की बिक्री किया। यहां बताते चले कि पत्रकारों की सहूलियत को देखते हुए तदर्थ कमेटी के सदस्यों ने रविवार तथा सरस्वती पूजा की छुट्टी के दिन भी प्रपत्रों की बिक्री कर क्लब में अधिक से अधिक पत्रकारों को शामिल कर प्रेस क्लब को मजबूत व शशक्त बनाने के उद्देश्यों पर काम किया। शहर मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम, जुल्कर नैन, ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद, प्रवीण रस्तोगी, चंद्रेश शर्मा, अजीत सिंहा, सतेंद्र मित्तल, संजय कुमार, अजय चौरसिया, सोनू भारती, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, लकी सहित अन्य सभी पत्रकारों ने आईपीआरडी में अपना बहुमुल्य समय देकर ना सिर्फ तदर्थ कमिटी का हौंसला अफजाई किया बल्कि सदस्यता के लिए चलाए जा रहे हैं इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई। स्क्रुटनी के बाद जारी होगी प्रेस क्लब के सदस्यों की सूची प्रेस क्लब के सदस्यता के लिए प्रपत्रों की बिक्री की तिथि समाप्त होने के बाद अब आए प्रपत्रों की स्क्रूटनी होगी। तदर्थ कमेटी के लोग 17 फरवरी को स्क्रुटनी के लिए बनाए गए सदस्यता समीक्षा समिति को आए प्रपत्र सौंप देंगे। इसके बाद सदस्यता समीक्षा समिति प्रपत्रों की जांच करेगा। इसमें प्रेस क्लब के सदस्य के लिए मापदंड पूरा करने वाले पत्रकारों को प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए चुना जाएगा। जबकि मापदंड पूरा नहीं करने वाले पत्रकारों के आवेदन प्रपत्र को निरस्त करने का अधिकार समिति के पास होगा। स्क्रुटनी के बाद पत्रकारों की फाइनल सूची तैयार होगी। इसके बाद सूची में शामिल पत्रकार 500 शुल्क देकर प्रेस क्लब का सदस्य बनेंगे। प्रेस क्लब का सदस्य बनने वाले पत्रकार ही प्रेस क्लब के चुनाव में चुनाव लड़ पाएंगे तथा वोट देने के लिए योग्य माने जाएंगे। प्रेस क्लब का सदस्यता पूरा होने के बाद चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी।