apnewsbharat

November 15, 2024 4:20 am

प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने किया चार शराब भट्टियों को नस्ट

50 ड्राम जावा महुआ को किया गया नस्ट,दो सौ लिटर निर्मित शराब जप्त


चतरा : प्रतापपुर थाना पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को थाना प्रभारी नइम अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर हुमांजाग एवं जगनडीह गांव में चार अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों को तोड़ फोड़ कर नस्ट कर दिया गया है। वहीं मौके से 50 ड्राम जावा महुआ को जब्त कर मौके पर ही जमीन पर गिरा कर नस्ट कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा दो सौ लिटर निर्मित शराब को भी जब्त किया गया है।इस अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि झारखंड के सटे इलाकों में अवैध रूप से शराब का धंधा फल-फूल रहा है।इस इलाके में शराब खरीदार बिहार से आते और शराब का सेवन करते हैं और बिक्री के लिए खरीद फरोकत करते हैं। पुलिस द्वारा कई बार इन क्षेत्रों में अभियान चला कर शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दर्जनों शराब भट्टियों को नस्ट करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है परंतु जेल से छूटने के बाद फिर से कारोबार शुरू कर देते हैं। उत्पाद विभाग के अधिकारी निरंजन मरांडी, ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का धंधा फल-फूल रहा है इसी सूचना पर यह कार्रवाई किया गया है। शराब कारोबारियों का पहचान किया जा रहा है। पहचान के बाद उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।इस अभियान में उत्पाद विभाग के अधिकारी निरंजन मरांडी, थाना प्रभारी नइम अंसारी एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]