चतरा। सदर प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मोकतमा में वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के कुल 60 विद्यार्थियों के बीच पोशाक एवं जूता का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा सरकारी विद्यालयों में पोशाक (शर्ट, पैंट, स्कर्ट एवं स्वेटर) एवं जूता का वितरण किया जाता है ताकि विद्यालय में एकरूपता बनी रहे। विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इस अति महत्वपूर्ण कार्य का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया पार्वती देवी उपस्थित रहीं।

साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यालय बाल संसद के मंत्री भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से मिलता है। इस प्रकार की योजनाओं का सदुपयोग कर विद्यालय में एकरूपता के साथ ही साथ अनुशासन का भी पालन हो पाता है। वैसे विद्यार्थी जिनके पास शरद ऋतु में स्वेटर की व्यवस्था नहीं होती उन बच्चों को भी इसका लाभ मिल पाता है। अंत में उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों को बहुमूल्य समय निकालने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।