पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी को तेज कर दी है। जिसे लेकर मंगलवार को चतरा उपायुक्त अंजलि यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन सिमरिया पहुंचे। जहाँ चुनाव को लेकर बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी भवनों में मौजूद संसाधनों का जायजा लिया। एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास ने उपायुक्त को इन सभी केंद्रों पर मौजूद बिजली, पानी एवं शौचालय आदी संसाधनों से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों को त्वरित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर पत्रकारों को उपायुक्त अंजनी यादव ने बताया कि सिमरिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों का चुनाव से संबंधित कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र सिमरिया +2उच्च विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय में बनाया जायेगा। केंद्रीय विद्यालय में लावालौंग, गिद्धौर एवं पथलगड्डा जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय में सिमरिया एवं टंडवा प्रखंड का व्यवस्था बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी प्रकार का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के खिड़कियों को प्लाई बोर्ड से सील करने, केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोर्चा निर्माण करने, एवं केंद्र के चारों तरफ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नितु सिंह, अंचल अधिकारी छुटेस्वर दास, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य मनोज रजक, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।