चतरा। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा, चतरा में ओपन डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दशम वर्ग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता को बुलाकर प्री बोर्ड के परीक्षा परिणाम का अवलोकन करवाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों के माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि इस ओपन डे के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों में प्रेरणा भरना है। इस कार्यक्रम में लगभग 105 की संख्या में माता-पिता ने आकर इसके सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। विदित हो कि इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय से 180 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद फिरोज अख्तर, नरेश कुमार, राहुल कुमार, अजय राम रजक, संतोष दयाल, कंचन देवी, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, संजय कुमार पांडे, प्रविंद्र कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।