चतरा। प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 2 किलो 225 ग्राम अफीम के साथ अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गिद्धौर थाना क्षेत्र के ग्राम-बारीयातु के पास से की गई है। पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चतरा एवं हजारीबाग मुख्य सड़क के किनारे अवैध अफीम की खरीद विक्री करने के फिराक में पहुंचा हुआ है।उक्त सूचना के आलोक में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम बना कर कर ग्राम बारीयातु के आगे रोड किनारे एक व्यक्ति को जांच पड़ताल किया गया।जहां उक्त व्यक्ति के पास अवैध अफीम बरामद किया।उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि यह खुंटी से अवैध अफीम लाकर गिद्धौर में सपलाई करने के नीयत से पहुंचा था।गिरफ्तार अभियुक्त सुखराम हस्सा पुर्ती उम्र 22 वर्ष पिता बाली हस्सा पूर्ती ग्राम-केवरा, पोस्ट सर्वदा, थाना- मुरहु, जिला खुंटी का रहने वाला है।इस संदर्भ में गिद्धौर थाना में पकड़े गए अभियुक्त सुखराम पूर्ति के खिलाफ कांड संख्या 45/25 , धारा-18(b)/22(c)/27(a)/28/29 NDPS Act तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ हीं इसके अन्य संलिप्त तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।जप्त समानों में 2 किलो 225 ग्राम अवैध अफीम एक मोबाइल फोन एक पीठू बैग जप्त किया गया है। छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम् खंडेलवाल, चतरा थाना प्रभारी सनोज चौधरी,पुअनि कुमार गौतम, थाना प्रभारी गिद्धौर थाना।पुअनि सोनी खलखो, गिद्धौर थाना।गिद्धौर थाना सशस्त्र बल के जवान एवं चौकीदार शामिल थे।मोकिम अंसारी