बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद से राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधि और संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव में अपना सिक्का जमाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस बिच बुधवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गयी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 24 सिंतबर को होगा।
पहले चरण में कहां –कहां होगा मतदान
ज्ञात हो कि पहले चरण में होने वाले मतदान रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर जिले का कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले का गोविंदपुर प्रखंड में कराया जायेगा। औरंगाबाद जिले का गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले का काको प्रखंड, अरवल जिले का सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले का तारापुर प्रखंड, जमुई जिले का सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले का धोरैया प्रखंड शामिल हैं। बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराया जायेगा। पहली बार ऐसा होगा जहां मतदाता पंचायत चुनाव में ईवीएम में अपना वोट डालेंगे ।