लावालौंग। प्रतिनिधि
विगत तीन वर्षो से फरार एनडीपीएस के तीन अभियुक्तों को सरेंडर करने के लिए पुलिस ने उनके घरों में इश्तेहार चिपकाया है। उक्त विषय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के होशीर गांव के संघर गंझु, राजेंद्र भुंइया एवं कारू गझु के ऊपर अफीम उत्पादन के मामले में 2019 में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही उक्त तीनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जाता रहा है। फरार अभियुक्तों को पुलिस के गिरफ्त से दूर रहने के एवज में लावालौंग पुलिस ने उक्त तीनों अभियुक्तों के घर में इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी है। इश्तेहार चिपकाने वाले जवानों में एसआई राम आशीष शुक्ला समेत लावालोंग थाना के अन्य सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।