लावालौंग। प्रतिनिधि
चतरा जिला मुख्यालय स्थित सांसद आवास पर लावालोंग सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह को सांसद सुनील कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर सांसद ने कहा कि पवन लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के एक युवा एवं कर्मठ व्यक्ति हैं। इन्हें हमारे तरफ से आज तक जो भी कार्य दिया गया, उन्होंने बखूबी निभाने का प्रयास किया है। जिसके कारण हमने इन्हें अपना प्रतिनिधि बना कर सम्मानित किया है। वहीं नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने सांसद का आभार व्यक्त किया।