चतरा। सदर प्रखण्ड के पीएम श्री उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय मोकतमा में पीटीएम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पूर्व आमंत्रण पत्र एवं विद्यार्थियों के माध्यम से सभी अभिभावकों को कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा अभिभावकों को तिलक लगाकर एव स्वागत गीत से की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित विद्यालय विकास से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे रूआर कार्यक्रम, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं घर मे विद्यार्थियों के पढ़ाई की दिनचर्या विशेष रूप से चर्चा का केंद्र रहा। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभिभावकों का अपने पाल्य के प्रति कुछ जिम्मेदारी होती है। विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण उसको दिए गए मार्गदर्शन पर निर्भर करता है जो माता- पिता और शिक्षकों के सहयोग से ही सम्भव है। अभिभावकों को विद्यालय परिसर परिभ्रमण भी करवाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावकों के साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।