चतरा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा, चतरा के दशम वर्ग के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशम वर्ग के पाठ्यक्रम को ससमय समाप्त करने के पश्चात विद्यार्थियों को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा से पहले घर में रहकर स्वाध्याय करने का समय दिए जाने का निर्णय लिया गया था। सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों को भी एक कार्यक्रम का आयोजन करके भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अनुभव कथन कहे। इस अवसर पर ही विद्यालय के दशम वर्ग के विद्यार्थी सोनू कुमार ने सभी शिक्षकों को अपने द्वारा लिखी गई कविताओं के संग्रह की एक पुस्तिका “नवरवि” सभी शिक्षकों को उपहार स्वरूप दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में अपनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा किये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय से विदाई के पश्चात भी यदि कहीं समस्या आती है, तो वह विद्यालय आकर संबंधित शिक्षकों से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक राहुल कुमार एवं शरीरिक शिक्षक राघवेंद्र कुमार चौधरी ने किया। अतिथि सत्कार का दायित्व विद्यालय के शिक्षक फिरोज अख्तर, बिनोद कुमार केशरी तथा कंचन देवी ने निभाया। बैठक व्यवस्था में नरेश कुमार तथा रामाधार प्रसाद सिंह ने, जलपान व्यवस्था का दायित्व विद्यालय के शिक्षक मिथलेश कुमार, जितेंद्र राम तथा संजय कुमार पांडेय ने निभाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व शिक्षक मुनेश्वर पाण्डेय, विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, अभिभावक के रूप प्रविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।