apnewsbharat

विद्यालय में अभिभावक–शिक्षक बैठक एवं विदाई समारोह संपन्न

चतरा। प्रतिनिधि
पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, मोकतमा में विद्यालय के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) का सफल आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को मजबूत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में साझा प्रयासों को गति देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित अभिभावकों के स्वागत में पुष्प वर्षा से की गई। इसके पश्चात अतिथियों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश विद्यालय के शिक्षक संतोष दयाल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने छात्र उपस्थिति, जिला स्तरीय RAIL परीक्षा परिणाम, विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां, पीएम पोषण योजना, उपलब्ध सुविधाएं, अधोसंरचना तथा वर्तमान चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रगति में अभिभावकों की सक्रिय भूमिका को अत्यंत आवश्यक बताते हुए निरंतर संवाद बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में जिला स्तरीय RAIL परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार हुआ। बैठक के पश्चात विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कंचन देवी के स्थानांतरण (बोकारो) के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि श्रीमती कंचन देवी ने वर्ष 2016 में विद्यालय में योगदान दिया था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित शिक्षकों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, शिक्षक फिरोज अख्तर, कंचन देवी, राहुल कुमार, अजय राम रजक, संतोष दयाल, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, प्रविन्द कुमार, लिपिक विजय कुमार, पिरामल फाउंडेशन की आयुषी शौर्या सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *