apnewsbharat

विधायक किशुन दास पहुंचे लावालौंग, किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र स्थित मंधनियां गांव मे मंधनिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन दास ने बल्लेबाजी करके किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले विधायक प्रखंड मुख्यालय स्थित नए डाक बंगला परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। जहां कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में विधायक का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक के बीच एक छोटा सा बैठक किया गया जहां विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सिमरिया में चौदह वर्ष बाद कमल खिला है, मैं आप सबों के बीच सेवक बन कर कार्य करूँगा।

उद्घाटन के दौरान विधायक किशुन दास

बैठक के बाद मंधनियां में भाजपा के सौजन्य से आयोजित एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया जिसके बाद विधायक ने बल्लेबाजी करके खेल का शुभारम्भ किया। मौके पर विधायक ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास में हमारी मदद करता है। जिसके लिए आवश्यक है कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें और आगे बढ़ें यही मेरी शुभकामनाएं हैं। वहीं जीप अध्यक्षता देवी ने खिलाड़ियों को मन लगाकर खेलने को प्रेरित किया। एमपीएल का उद्घाटन मैच लावालौंग एलेवन स्टार बनाम आरपीएल रक्सी के बीच खेला गया। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था।
टूर्नामेंट के बाद मंधनिया पंचायत के डुमरी आहर गाँव में विधायक किशन दास ने जितिया समारोह का उद्घाटन किया। साथ ही लोगो के साथ मांदर कि थाप पर झूमते दिखाई दिए। जितिया समारोह का आयोजन महेंद्र भुईयां के नेतृत्व में किया गया। विधायक के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमित चौबे, अक्षयवट पांडेय, ललित साहू, महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि चुरामन साहू, जितेंद्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह, मोहन साहू, भाजयुमो अध्यक्ष विवेक केशरी, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य विकास सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता देवी, प्रदीप साहू, खगेश्वर साहू, बैजनाथ साहू, उगन साहु, सत्यनारायण प्रजापति, जफारुद्दी अंसारी, बिहारी भारती के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *