लावालौंग/चतरा : सदर पंचायत के मुखिया नेमन भारती पंचायती राज व्यवस्था में मिसाल कायम कर रहे हैं। मुखिया के कार्यकुशल शैली मनरेगा के उद्देश्यों को धरातल पर उतार रहा है। मुखिया के पहल से पंचायत के अधिकांश मजदूर हाथों को काम मिल रहा है। ज्ञात हो कि पंचायत के मदनडीह, पारामातु समेत अन्य गांव के मजदूर आर्थिक स्थिति उत्पन्न होने के कारण पलायन करने को मजबूर रहते थे। परंतु मुखिया नेमन भुइयां ने मनरेगा योजना से होने वाले डोभा निर्माण कार्य को मजदूरों से करवाकर जिले में मिसाल कायम करते हुए मजदूरों को पलायन करके जिल्लत भरी जिंदगी से बाहर निकालने का काम किया है। पंचायत के पारामातु गांव में मुद्रिका भुइयां, चेंदला गंझू एवं जगदीश यादव का डोभा भारी मात्रा में मजदूरों को लगवाकर करवाया जा रहा है। मुखिया नें कहा कि प्रखंड एवं जिले के अन्य पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए। ताकि मनरेगा योजना का समुचित लाभ जेसीबी मशीन संचालकों को ना मिल कर मजदूरों को मिल सके। मुखिया के द्वारा काम मिलने पर मजदूरों में उम्मीद की किरण जगी है। सैकड़ों मजदूरों का कहना है कि इन योजनाओं का कार्य पूरा होने के बाद पुनः हमें काम दिया जाए। ताकि हम अपने बाल बच्चों के साथ सुख दुख में साथ रहकर जीवन यापन कर सके।