लावालौंग। प्रतिनिधि
संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण को लेकर नया डाक बंगला परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने पर संपूर्ण देश में अमृत महोत्सव मनाया गया। वहीं आज भी लावालौंग प्रखंड की जनता अपने आपको ठगा हुआ सा महसूस कर रही है। जिसका कारण यह है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज तक लावालौंग प्रखंड का संपूर्ण विद्युतीकरण नहीं किया गया है। इस दौरान ग्रामीण नंदकिशोर यादव ने कहा कि लावालौंग की जनता के साथ सुजीत भारती ने जब मेहनत किया था, तब उनकी मेहनत रंग लाई थी। जिसके परिणाम स्वरूप लावालौंग, बांदु और आराआतु में बिजली का बल्ब जल पाया था। इस बार हम सभी एक साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे और पूरे लावालौंग में संपूर्ण विद्युतीकरण करवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर भाजपा नगर महामंत्री धीरज कुमार, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कुमार दांगी, उप मुखिया राजदेव प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह, श्याम सुंदर यादव, पिंटू यादव, संजय प्रसाद माथुरी और रंजीत भुईयां समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।