कुलदीप कुमार दास
टंडवा (चतरा): टंडवा प्रखंड के कोयद पंचायत से मनोज पासवान ने मुखिया का चुनाव लड़ने की घोषणा किया है। मनोज के अनुसार उन्होंने कोयद पंचायत के जनता एवं मतदाताओं के विशेष अनुरोध पर मुखिया पद हेतु चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास अपने पंचायत का विकास करने का दृढ़ इच्छाशक्ति है। मैं अपने ग्राम पंचायत को पूरे चतरा जिला ही नहीं पूरे झारखंड में एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करना चाहता हूँ। मनोज पासवान ने बताया की कोयद पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले गांव की सेवा और ग्रामीणों की आवाज को मैं बुलंद करना चाहता हूंँ। पंचायत के सम्मानित जनता तथा मतदाता अगर मुझे एक मौका देकर मुखिया बनाने का कार्य करेंगे तो मैं कभी भी अपने मतदाताओं तथा जनता को निराश नहीं होने दुंगा। साथ ही मैं पंचायत के विकास में हमेशा तत्पर रहूंगा।
Post Views: 2