राहुल पाण्डेय
चतरा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकत्तमा के प्रांगण में खेलो झारखंड के तहत शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही साथ झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई नोटबुक का भी वितरण किया गया। गौरतलब है कि प्रखंड स्तर पर खेलो झारखंड के तहत खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत 28-29 नवम्बर तथा जिला स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन 5,6 तथा 7 दिसम्बर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में किया गया था।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत की मुखिया पार्वती देवी उपस्थित रहीं।
उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार का बेहतरीन प्रदर्शन उन्होंने खेलकूद में किया है उन्हें आशा है कि इस प्रकार के प्रत्येक कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी भाग लें तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा पंचायत का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में उपस्थित उप – मुखिया रेनू देवी ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं कहा कि विद्यार्थियों के प्रखंड स्तर तथा जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन देखकर उनको हर्ष महसूस हो रहा है और वह आशा करती हैं कि आगे भी विद्यार्थी और बेहतर प्रदर्शन करें।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के आचरण एवं उनके क्रियाकलापों के आधार पर ही किसी विद्यालय की पहचान होती है और उन्हें पूरा भरोसा है कि आगे भी विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा सर्वांगीण विकास के लिए माइंडसेट बनाएंगे। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक राहुल कुमार एवं शरीरिक शिक्षक राघवेंद्र कुमार चौधरी ने किया। अतिथि सत्कार का दायित्व विद्यालय के शिक्षक फिरोज अख्तर, बिनोद कुमार केशरी तथा कंचन देवी ने निभाया।
बैठक व्यवस्था में नरेश कुमार तथा रामाधार प्रसाद सिंह ने, जलपान व्यवस्था का दायित्व विद्यालय के शिक्षक मिथलेश कुमार, जितेंद्र राम तथा संजय कुमार पांडेय ने निभाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, सदस्य चंद्रिका यादव, अभिभावक के रूप प्रविन्द कुमार, नरेश भारती, संजय कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।