चतरा: झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल, रांची के द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया। इस शैक्षणिक सत्र में भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मोकतमा के विद्यार्थियों ने दशवीं बोर्ड में शत प्रतिशत परिणाम लाकर शानदार प्रदर्शन किया। परीक्षा में शामिल कुल छात्रों की संख्या -134 , प्रथम श्रेणी से उतीर्ण विद्यर्थियों की संख्या 117 तथा द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 17 रही। गौरतलब है कि पिछले शैक्षणिक सत्र में भी विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा था। विद्यालय में डब्लू कुमार यादव 458 अंक प्राप्त कर प्रथम , आकाश कुमार यादव 453 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अंकित कुमार यादव 451 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बधाई एवं जीवन मे और बेहतर करने की आशा जताते हुए शुभकामनाएं दीं।