चतरा। प्रतिनिधि
सदर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा, चतरा में मकर संक्रांति का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत वर्ग एक से दशम के सभी विद्यार्थियों को चूड़ा-दही- गुड एवं तिलकुट खिलाकर एवं मकर संक्रांति के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विदित हो कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में हर वर्ष होता रहा है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी परम्परा के साथ जोड़ा जाता है।
विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम होता है, अतः हमारा प्रयास रहता है कि आधुनिक बदलावों के साथ-साथ परंपराओं को भी विद्यार्थी जान सकें। आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़ती है। इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, संजोजिका संगीता देवी, उप मुखिया रेणु देवी, प्रबंधन समिति सदस्य चंद्रिका यादव तथा ग्रामीणों के रूप में अरविंद सिंह, कपिल सिंह, विमल सिंह, कुमार अनुज आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद फिरोज अख्तर, नरेश कुमार, राहुल कुमार, अजय राम रजक, संतोष दयाल, कंचन देवी, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, संजय कुमार पांडे, प्रविंद्र कुमार पासवान का अहम योगदान रहा।