लावालौंग। प्रतिनिधि
लावालौंग थाना के नए थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। बमबम कुमार इससे पूर्व पत्थलगड्डा थाना में कार्यरत थे। वहीं थाना में निर्वतमान थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह को सादे समारोह में विदाई दी गई। इस दौरान निर्वतमान थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह ने बमबम कुमार को लावालौंग थाना का पदभार सौंपा। मौके पर थाना के पदाधिकारी और जवानो ने नंदन कुमार सिंह के बेहतरीन कार्यकाल को याद कर उन्हें नए कार्यक्षेत्र के लिए शुभकामनाएं दिया। वहीं नव पदस्थापित थाना प्रभारी बमबम कुमार का स्वागत भी किया गया। नंदन कुमार सिंह ने कहा की लावालौंग में काम करने का जो अनुभव उन्हें मिला है वे कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने साथ लावालौंग में बिताए कार्यकाल के स्वर्णिम अंश की यादें साथ ले जा रहे हैं। मौके पर एसआइ रामाशीष शुक्ला और एसआइ रोहित कुमार समेत थाना के सभी पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।