चतरा/ लावालौंग
प्रखण्ड क्षेत्र के लमटा पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय लमटा में बैंक ऑफ इंडिया के मिनी बैंक का उद्घाटन किया गया। पंचायत के मुखिया श्री अमित चौबे तथा पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रूबी पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक ऑफ इंडिया लावालौंग शाखा के प्रबंधक राजेश रंजन ने इसे क्षेत्र की उपलब्धि बताया। केन्द्र की संचालिका सेवंती देवी ने बताया कि इस केंद्र में राशि की जमा, निकासी, खाता खोलना सहित बैंक से संबंधित सारे कार्य किए जाएंगे। मौके पर पूर्व उप प्रमुख बैजनाथ साहू, हेड कैशियर प्रियांशु कुमार, अरुण कुमार, दिनेश कुमार, पंचायत सेवक सीताराम पांडे, तेजस्विनी परियोजना के फील्ड कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सिंह, जेएसएलपीएस के क्लस्टर सीसी जितेंद्र कुमार, नरेश पांडे, प्रदीप राम, सुरेश पांडे, अकल पासवान, बिलेश्वर पासवान, श्वेता देवी, ललिता देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, मुकेश पांडे, पंकज पांडे, बालेश्वर शर्मा, ईश्वरी यादव बृजेश यादव, सुदर्शन, पवन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।