apnewsbharat

छठ घाटों पर गंदगी का लगा है अंबार। चिंता में छठ व्रति

लावालौंग। प्रतिनिधि

प्रखंड के मंधनियां पंचायत के हउटरू गांव स्थित जलमा तालाब के छठ घाट पर गंदगी और झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है। साफ-सफाई की दिशा में कोई पहल भी नहीं की जा रही है। ऐसे में यहां की छठ व्रतियां में काफी रोज़ देखा जा रहा है। हालांकि स्थिति यह है कि प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य छठ घाटों पर भी साफ-सफाई की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर छठ घाट की सफाई की दिशा में रुचि नहीं ले रहे। इससे यहां के श्रद्धालु मायूस हैं। ज्ञात हो कि लावालौंग में हर वर्ष लगभग 50 से 60 परिवार छठ पर्व मनाते हैं। अब तक यहां के छठ व्रती उगते और डूबते भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए होटल गांव के जलमा तालाब के छठ घाट जाया करते हैं। लेकिन इस वर्ष छठ पर्व को लेकर जलमा तालाब छठ घाट की साफ-सफाई की दिशा में फिलहाल कोई सुगबुगाहट नहीं है।

नेमन भुईयां (मुखिया)

नेमन भुईयां(मुखिया, लावालौंग) – छठ पूजा से पहले ही घाटों की साफ सफाई का कार्य करवा दिया जाएगा इसके लिए मैं कृत संकल्प हूं।

मनीषा देवी (प्रखंड प्रमुख)

मनीषा देवी (प्रखंड प्रमुख, लावालौंग) – छठ पूजा से पहले ही सफाई के साथ-साथ बिजली की भी व्यवस्था करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *