चेतावनी के बाद भी खेती करने वालों को होगी जेल
लावालौंग। प्रतिनिधि
अफीम की खेती के लिए अफगानिस्तान की राह पर चल पड़ा लावालौंग में इस बार भी पुलिस की टीम थाना क्षेत्र को अफीम मुक्त बनाने की प्रयास में जुटी है। पुलिस इसके लिए तकनीक का भी सहयोग ले रही है। पुलिस के पदाधिकारी व जवान ड्रोन कैमरों से जंगल की खाक छान रहे हैं।थाना क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं होने देने के लिए पुलिस प्रशासन ने हाई क्वालिटी के ड्रोन कैमरा मंगवाया है। ड्रोन चलाने में प्रशिक्षित पुलिस के पदाधिकारी प्रत्येक दिन अफीम की खेती के लिए संभावित क्षेत्रों में जाकर ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं।

लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले, सिलदाग, मंधनियां वह रिमी जिसे सुदुरवर्ती पंचायत क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों से सटे जंगली इलाकों में पुलिस की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से इलाके पर नजर रख रही है। पुलिस की टीम अफीम की खेती रोकने के लिए ड्रोन का सहारा ले ही रही है। साथ ही इस बार बड़े पैमाने पर गांव में पोस्टर अभियान भी चलाया जा रहा है। गांव- गांव में पुलिस व वन विभाग की टीम पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है।थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह के अनुसार पोस्टर में ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि अफीम की खेती से कैसे कुछ अफीम माफिया जैसे के लोग धनवान हो रहे हैं और गांव घर के युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों को अफीम की खेती से होने वाला नुकसान पोस्टर के माध्यम से बताया जा रहा है।