लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के सिलदाग पंचायत के एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को एसपी राकेश रंजन ने सस्पेंड कर दिया है। ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम सिलदाग पंचायत के एक पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला थाना पहुंचा था। इस मामले को देखने का जिम्मा एएसआई नागेश्वर पंडित को दिया गया। इसके बाद नागेश्वर नें तड़क-भड़क दिखाते हुए एक पक्ष से मामला बनाते हुए जेल भेजने की धमकी देते हुए पांच हजार रूपए की मांग कर दी। बहुत गिड़गिड़ाने के बाद थाना की चापलूसी करने वाले सिलदाग पंचायत समिति के पति सह पारा शिक्षक विनोद राम के सेटिंग से एक हजार रूपए कम कराते हुए चार हजार रूपए वसूल कर विनोद के द्वारा ही एएसआई को दिया गया। जिसे एएसआई नें अपने हाथ में लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर सेवक प्रसाद को दे दिया। जिसकी दास्तान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई। इस बावत शिक्षा विभाग के बीपीओ ईश्वर राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक पर स्पष्टीकरण निकाला जाएगा। साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।