apnewsbharat

November 15, 2024 4:17 am

गजराज ने तोड़ डाले दर्जनों मकान, फसलों को भी किया बर्बाद

लावालौंग। प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है। ज्ञात हो कि रविवार को लगभग सात की संख्या में हाथी लमटा पंचायत के जिरोन गांव में पहुंच कर उत्पात मचाए। जहां लगभग आधा दर्जन घरों को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में फसल को भी बर्बाद किया। वहीं मंगलवार की रात 11 बजे लगभग 15 की संख्या में हाथियों ने हेडुम पंचायत के कल्याणपुर गांव में पहुंचकर शकीला खातून, सोमर गंझु, बुधन गंझु, मनराज गंझु, भोला गंझु एवं इंद्रदेव ठाकुर के खपरैल मकान को ध्वस्त कर दिया। गनिमत की बात तो यह रही कि घरों में सो रहे दर्जनों लोग डर से कोने में दुबक गए और उनकी जान बच गई। इसके अलावा हाथी भारी मात्रा में आलू एवं अरहर की फसल को खा गए। साथ ही घर में रखे अनाजों को भी चट कर गए। इसके बाद ठीक इसी समय बांदु गांव में भी सात की संख्या में हाथी पहुंचकर सुरेश साहू के केला का बागान को खा गए और तहस-नहस कर दिया। रात को अंतिम बार हाथियों को कोच्चि गांव की ओर देखा गया।

वन कर्मियों के अनुसार बेतला पार्क से निकलकर 24 की संख्या में हाथी क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं और दो समूहों में बटकर विभिन्न स्थानों पर तांडव मचा रहे हैं। वहीं 20 सूत्री अध्यक्ष छोटू सिंह भक्ता ने कहा कि मैं वन विभाग से अपील करता हूं कि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए। हाथियों के आतंक से प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थिति यह है कि अब लोग शाम होने से पहले ही अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]