apnewsbharat

दुमका : लाठी खेलने के दौरान मारपीट, करीब आधा दर्जन लोग घायल

दुमका। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया पंचायत के जामवारी गांव में मंगलवार की देर रात मुहर्रम को लेकर लाठी खेलने के दौरान विवाद हो जाने के कारण एक ही समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सभी के सिर पर चोटे लगी थी। घायलों में प्रथम पक्ष के सिकंदर शेख, जलील अंसारी तथा असगर शेख के साथ ही दूसरे पक्ष के मल्लिक उस्ताद, जलसू अंसारी तथा मदीना कुमारी शामिल है। सभी को गंभीर चोट लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर गांव के कुछ युवा बीच सड़क पर डीजे लगाकर लाठी भांज रहे थे। इसी बीच दूसरे अखाड़े के लोग भी लाठी खेलते हुए उसी रास्ते से गुजर रहे थे। बीच रास्ते में पहले से लाठी खेल रहे लोगों को जब दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा रास्ते में खेलने से मना किया गया तो युवकों ने विरोध करना शुरु कर दिया। इसी बात को लेकर देखते ही देखते पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बाद में कुछ लोगों के द्वारा बीच बचाव के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। मामले की जानकारी होने के बाद थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पुलिस ने जामवारी गांव पहुंच कर लोगों से शांति बहाल करने की अपील की है। इधर, जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने भी जामबारी गांव पहुंच कर शांति पूर्वक मुहर्रम मनाने का निर्देश दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों के ओर से मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *